भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

साक्ष्य सभी खोकर भी बोले / रोशन लाल 'रौशन'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

साक्ष्य सभी खोकर भी बोले
सच तो चुप होकर भी बोले

गिरने वाला अंधा है क्या ?
रस्ते की ठोकर भी बोले

कान धरे अधिकार न किंचित
मज़बूरी रोकर भी बोले

श्रम को सुनना करना पड़ता
पूँजी जो सोकर भी बोले

मेरी चाहे बात न माने
अपना मन टोकर भी बोले

क़ातिल का खंजर छुप जाए
हाथ जहू धोकर भी बोले