भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सागर / ऋचा दीपक कर्पे
Kavita Kosh से
दूर तक फैला असीम सागर
और सागर की गहराइयाँ
गहराइयों के बढ़ते चले जाने से
बढ़ता चला जाता है दबाव
गहराइयों में गंभीरता है...
और उथले जीवन में अल्हड़पन...
सागर का नीला-हरा पानी
दूर-दूर तक कोई किनारा नही
बढ़ता जाता है विस्तार निरंतर
अकेलापन उतना ही गहराता है
छोटे-से दायरे में जीवन है
और विस्तार में खालीपन...
सागर के भीतर फैली
एक अलहदा-सी चमकीली दुनिया
सीपियों में बंद पानी की बूंद
तय है उसका मोती बन जाना
बाहर हर खारी बूंद आँसू है
और सागर में बेशकीमती है खारापन!