भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सागर / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उद्धत उछाल पर है आज
जल-ज्वार सागर का
अंतर उबाल पर है आज
अनुदार सागर का
पीड़क प्रहार पर है आज
उद्गार सागर का
हिंसक प्रसार पर है आज
प्रतिकार सागर का

रचनाकाल: १६-०६-१९७६, मद्रास