भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सात परवाने की उल्फ़त सती रोते रोते / ख़ान-ए-आरज़ू सिराजुद्दीन अली
Kavita Kosh से
सात परवाने की उल्फ़त सती रोते रोते
शम्अ ने जान दिया सुब्ह के होते होते
दाग़ छूटा नहीं ये किस का लहू है क़ातिल
हाथ भी दुख गए दामन तिरा धोते धोते
किस परी-रू से हुई रात मिरी चश्म दो चार
कि मैं दीवाना उठा ख़्वाब से रोते रोते
ग़ैर लूटे हैं समन मुफ़्त तिरे ख़त की बहार
हम यूँही अश्क के दाने रहे बोते बोते