भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
साथी, गीली हैं लकड़ियाँ / एरलिण्डो बारबेइटोस
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
साथी !
गीली हैं लकड़ियाँ
ख़त्म हो चुकी हैं
माचिस की तीलियाँ
और ठण्डी हो रही हैं
मकई की रोटियाँ
आओ
डरो नहीं बारिश से
हवा में सिर्फ़
निरुद्देश्य उड़ती चिड़ियाँ हैं ।