Last modified on 8 जून 2010, at 21:49

साथ- 2 / नवनीत शर्मा


साथ
तन्‍हा होने का विलोम नहीं
पर्यायवाची है
दुख हो या टीस
बांटना प्रचार की सहमी हुई शुरूआत है
सारा शहर, मुल्‍क
साथ-साथ
उठता है
साथ-साथ जागता है
साथ-साथ चुनता है रास्‍ते
साथ-साथ लौटता है घर
मगर दुख अपना शिकार खुद चुनते हैं
फिर भी मैं तुम्‍हारे साथ हूं।