Last modified on 26 सितम्बर 2018, at 19:47

साथ उन का जो मिल गया होता / प्रमिल चन्द्र सरीन 'अंजान'

साथ उनका जो मिल गया होता
चाक दामन का सिल गया होता

हमने ढूंढा है हर गली उस को
काश हमको वो मिल गया होता

दर-बदर हम न यूँ हुए होते
साथ उनका जो मिल गया होता

सुन के आहट तुम्हारे कदमों की
ढूंढने तुमको दिल गया होता।