भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
साथ रोने न सही गीत सुनाने आते / 'रम्ज़ी' असीम
Kavita Kosh से
साथ रोने न सही गीत सुनाने आते
तुम मुसीबत में मिरा हाथ बटाने आते
उम्र भर जाग के आँखों की हिफ़ाज़त की है
जाने कब लोग मिरे ख़्वाब चुराने आते
खींच लाई है तिर दश्त की वहशत वर्ना
कितने दरिया ही मिरी प्यास बुझाने आते
साथ तो ख़ैर निभाना तुम्हें आता ही नहीं
कम से कम राह में दीवार उठाने आते
ख़ौफ़ आता है बयाबाँ की तरफ जाने से
वर्ना कितने ही मिरे हाथ ख़जाने आते