भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सादा-सा सवाल / विजय चोरमारे / टीकम शेखावत
Kavita Kosh से
कितने ही
साधारण सवालों से
असमंजस में पड़ जाते हैं
और
घायल होते हैं हम......
हाउ आर यू ?
.....................
ठीक नहीं हूँ,
ऐसा कहा नहीं जाता
और
अगर कहें ठीक हूँ
तो फिर
झूठ बोलना पड़ता है
मूल मराठी से अनुवाद — टीकम शेखावत