भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
साध मिटाने दो! / राजराजेश्वरी देवी ‘नलिनी’
Kavita Kosh से
साध मिटाने दो!
आँसू की तरल तरंगों में आहों के कण बह जाने दो।
उस क्षुब्ध अश्रु की धारा में उच्छ्वास-तरणि लहराने दो॥
ऊषा की रक्तिम आभा से लोचन रंजित हो जाने दो।
अन्तर्वीणा को व्यथा-भरी बस करुण रागिणी गाने दो॥
सुनती पीड़ा में व्यास प्रभो! मुझको पीड़ा अपनाने दो।
निज प्राण-विभव से मुझे देव! निज चरण अलंकृत करने दो॥
पीड़ा से कर के क्षार मुझे अपने ही में मिल जाने दो।
वैसे तुमको पाना दुष्कर ऐसे ही तो फिर पाने दो॥
तुम बनो देव आराध्य मेरे, निर्माल्य मुझे बन जाने दो।
निज चरणों के ढिंग आने दो! मुझको निज साध मिटाने दो॥