भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सानिया / नासिर अहमद सिकंदर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सानिया !
हाथ में रैकेट अच्छा लगा
सामने की जेब में गेंद रख
फिर निकाल एक
‘सर्विस’ अच्छी लगी
थकने पर नेट में
‘डबल फॉल्ट’ अच्छा लगा
‘एटलस’ तो नहीं
खेल अच्छा लगा
घुटने ऊपर खेल-ड्रेस
चेन-नथ
जीत या हार का
चेहरा
बकअप सानिया! बकअप !
मौलाना कुछ बोले क्या ?