भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

साया / निशांत मिश्रा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भरोसा था जिन पर,
मुसीबत में साथ छोड़ा,
एक अपना साया ही था,
जो तब भी साथ था,
सब अपने धकेल रहे थे मुझे,
अंधेरों की ओर,
एक अपना साया ही,
दिखा रहा था उजाला मुझे,
अंधेरों से,
न मेरा वजूद नज़र आता, न साये का,
यही तो वजह थी,
मुझे उजाला दिखाने की,
रहता गर उजालों में मेरा वजूद,
मेरा साया भी तभी, साथ नज़र आता...