सारा ध्यान ख़ज़ाने पर है
उसका तीर निशाने पर है
अब इस घर के बंटवारे में
झगड़ा बस तहख़ाने पर है
होरी सोच रहा है उसका
नाम यहाँ किस दाने पर है
सबकी नजरों में हूँ जब से
मेरी आँख जमाने पर है
कांप रहा है आज शिकारी
ऐसा कौन निशाने पर है