भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सार्थक / रणजीत

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आज ज्यों ही मैं टहलने के क्रम में
पार्क के अपने व्यायाम स्थल पर पहुँचा
पास की ग्रेनाइट शिला पर कसरत कर रही
एक बुजुर्ग गौरांगना बुरकाधारी महिला ने
निहायत अपनेपन से भरी मुस्कान के साथ
‘नमस्ते’ कहा-
नहीं जानती, नहीं पहचानती सी रूखी
बेरुख नज़रों के बदरंग बादलों के बीच
एक बिजली सी कौंध गयी-
मेरा आज का टहलना सार्थक हो गया।