Last modified on 17 जनवरी 2011, at 11:34

सालों से कोई चीज़ जल रही है / हेमन्त शेष

सालों से
कोई चीज़ जल रही है
जीवन के रसोईघर में
और
अहसास की नाक
अभाव के जुकाम में संज्ञाशून्य है