Last modified on 5 सितम्बर 2018, at 13:05

सावां गीत / 4 / भील

भील लोकगीत   ♦   रचनाकार: अज्ञात

सब याही आया वोते एक याही नी आया!
लाव कटोरी काटो नाक, लाव विचारा नो ढाकूं नाक!
डांडे-डांडे उतरवो बाई छछूंदरी,
काल-गान चोटी कातरवो बाई छछूंदरी!!

-सावां लाने वालों के लिए गीत में कहा गया है कि- सभी समधी भाई हैं, कटोरी
 लाओ! इनकी नाक काटूँ और कटी हुई नाक ढाँक दूँ। छछूंदर से कहती है कि-
तू छत की लकड़ियों के सहारे नीेचे उतर। सावां लाने वालों में से किसी की चोटी
कतर डाल।