भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

साहित्य में विकलांगता विमर्श

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

विटामिन ज़िन्दगी
Vitamin-zindagi-lalit-kumar-kavitakosh.jpg
रचनाकार ललित कुमार
प्रकाशक एका (हिन्द युग्म / वेस्टलैंड पब्लिकेशन्स)
वर्ष 2019
भाषा हिन्दी
विषय जीवन में संघर्ष और सफलता
विधा संस्मरण
पृष्ठ 264
ISBN 978-9392820472
विविध पुस्तक अमेज़नफ़्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।
इस पन्ने पर दी गई रचनाओं को विश्व भर के स्वयंसेवी योगदानकर्ताओं ने भिन्न-भिन्न स्रोतों का प्रयोग कर कविता कोश में संकलित किया है। ऊपर दी गई प्रकाशक संबंधी जानकारी छपी हुई पुस्तक खरीदने हेतु आपकी सहायता के लिये दी गई है।

शुरुआत

पोलियो के साथ भारत में बीते बचपन और युवावस्था के अनुभवों पर आधारित मेरी पुस्तक है: विटामिन ज़िन्दगी... इस पुस्तक को लिखते समय मैंने कई बार सोचा को हमारे साहित्य में कई प्रकार के विमर्श और आंदोलन स्थापित हैं -- लेकिन इनमें से किसी में भी विकालंगता के विषय पर बात नहीं होती। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में दो करोड़ 68 लाख लोग विकलांगता से प्रभावित हैं। मेरा अनुमान है कि अगली जनगणना में यह संख्या दस करोड़ से ऊपर हो जाएगी। समाज के एक इतने बड़े वर्ग के बारे में, उसकी समस्याओं के बारे में, उसके संघर्ष के बारे में कोई साहित्यिक विमर्श क्यों नहीं होता? इसी बात से प्रेरित होकर मैंने "विटामिन ज़िन्दगी" के छपने के साथ ही साहित्य में विकलांगता विमर्श को शुरु करने का एक अभियान आरम्भ किया। इसी कड़ी में हम कविता कोश में विकलांगता विमर्श का यह नया अनुभाग बना रहे हैं।

इस अनुभाग में ऐसी साहित्यिक रचनाएँ सूचीबद्ध करने की जा रही हैं जो विकलांगता को केन्द्र में रखकर लिखी गई हैं। साथ ही इस अनुभाग में हम उन रचनाकारों को भी शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करेंगे जो किसी प्रकार की विकलांगता से प्रभावित हैं। यदि आप इस श्रेणी में आने वाले रचनाकार हैं या आपने विकलांगता को केन्द्र में रखकर कोई रचना लिखी है तो इस अनुभाग से जुड़ने के लिए kavitakosh@gmail.com पर सम्पर्क करें।

यदि आप साहित्य में विकलांगता विमर्श पर कोई प्रश्न करना चाहते हैं तो मुझे ईमेल करें: vitaminzindagi@gmail.com

यह भी देखें: विटामिन ज़िन्दगी पुरस्कार

-- ललित कुमार
संस्थापक निदेशक, कविता कोश

विकलांगता-केन्द्रित साहित्यिक पुस्तकें

पुस्तक लेखक भाषा वर्ष विधा प्रकाशक लिंक
विटामिन ज़िन्दगी ललित कुमार हिन्दी 2019 संस्मरण एका (हिन्द युग्म / वेस्टलैंड पब्लिकेशन्स) अमेज़न
विटामिन ज़िन्दगी ललित कुमार मराठी 2021 संस्मरण मेहता पब्लिशिंग हाउस अमेज़न
विटामिन ज़िन्दगी ललित कुमार 'सम्यक ललित' मैथिली 2021 संस्मरण श्वेतवर्णा प्रकाशन श्वेतवर्णा
बा-वजूद सम्पादक: सम्यक ललित हिन्दी 2021 कहानी-संकलन श्वेतवर्णा प्रकाशन श्वेतवर्णा
मुड़ के देखो मुझे डॉ. गीता शर्मा हिन्दी 2022 कहानी-संकलन श्वेतवर्णा प्रकाशन श्वेतवर्णा
जैसा मैंने देखा तुमको सम्पादक: सम्यक ललित व स्वप्निल तिवारी हिन्दी 2020 काव्य-संकलन श्वेतवर्णा प्रकाशन श्वेतवर्णा
अधेड़ हो आयी है गोले सम्पादक: भारतेन्दु मिश्र हिन्दी 2021 काव्य-संकलन श्वेतवर्णा प्रकाशन श्वेतवर्णा
तुम्हारी लंगी कंचन सिंह चौहान हिन्दी 2020 कहानी-संकलन राजपाल एंड संस अमेज़न
टूटे पंखों से परवाज तक सुमित्रा महरोल हिन्दी 2020 आत्मकथा द मार्जिनलाइज़्ड पब्लिकेशन मार्जिनलाइज़्ड पब्लिकेशन
इनबॉक्स गीता पंडित हिन्दी 2022 उपन्यास श्वेतवर्णा प्रकाशन श्वेतवर्णा
जीवन काँडा कि फूल झमक घिमिरे नेपाली आत्मकथा
शर्मिष्ठार आत्मकथा शर्मिष्ठा प्रीतम असमिया आत्मकथा

विकलांगता से प्रभावित रचनाकार

विकलांगता पर केन्द्रित रचनाएँ

काव्य
कहानियाँ
लेख