भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

साहूकारों से संबोधित / दिनकर कुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब भी माँगोगे
अपनी साँसें दे दूँगा
चक्रवृद्घि ब्याज के साथ
 
मेरे साहूकारो !
इन साँसों को सँजोकर रखना
गुप्त तिजोरी में
घुटन बढ़ेगी
तो काम आएँगी
 
अगर फरेब जानता तो
वह भी सौंप देता
अगर जानता काला जादू
तो वह भी सौंप देता
गणित की किताब में
भावनाओं का मूल्य देखना
और देखना संवेदनाओं का
मूल्य भी

जब भी माँगोगे
अपना हृदय दे दूँगा
सारे जख़्मों के साथ
मेरे साहूकारो !