भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सिंधु की एक लहर जिंदगी / गीत गुंजन / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
सिंधु की एक लहर जिंदगी।
बस पहर दो पहर जिंदगी॥
कब लहर से लहर आ मिले
कब न जाने बढें फ़ासले।
कोई जाने न किस मोड़ पर
जा के जाये ठहर जिंदगी।
बस पहर दो पहर जिंदगी॥
जिंदगी रात दिन की तरह
तरु महा और तृन की तरह।
वक्त की इस सियाह रात में
है सुहानी सहर जिंदगी।
बस पहर दो पहर जिंदगी॥
जिंदगी एक तूफान है
शाप है और वरदान है।
क्या पता कब कहाँ शीश पर
बन के टूटे कहर जिंदगी।
बस पहर दो पहर जिंदगी॥
रब रहे बंदगी ना रहे
जिंदगी जिंदगी ना रहे।
एक पल के लिये भी अगर
खुद से हो बेखबर जिंदगी।
बस पहर दो पहर जिंदगी॥