भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सिग्नल / दामिनी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 लाल बत्ती पर होता है,
उसकी मुस्कुराहट का सिग्नल हरा
दौड़ती है वो
मुट्ठी में दबाए धागे
रंग-बिरंगे गुब्बारों के।
नहीं,
यह किसी बचपन की परीकथा नहीं,
बेचती है वो गुब्बारे वहां,
शहर की रफ्तार का होता है
सिलसिला थमा जहां।