Last modified on 26 जून 2011, at 01:58

सितारों से आगे बढे जा रहे हैं / गुलाब खंडेलवाल


सितारों से आगे बढे जा रहे हैं
निगाहों पे किसकी जा रहे हैं!

न जिसके शुरू-आख़िरी के हैं पन्ने
किताब एक ऐसी पढ़े जा रहे हैं

जो सर फोड़ना ही रहा पत्थरों से
ये फूलों के दिल क्यों गढे जा रहे हैं!

उधर राह भी देखता होगा कोई
क़दम जिस तरफ़ ये बढे जा रहे हैं

गुलाब आज मिटने का गम है तो इतना
तेरे हाथ से अनगढे जा रहे हैं