Last modified on 19 अप्रैल 2013, at 13:56

सिमटे हुए जज़्बों को बिखरने नहीं / ज़क़ी तारिक़

 सिमटे हुए जज़्बों को बिखरने नहीं देता
 ये आस का लम्हा हमें मरने नहीं देता

 क़िस्मत मेरी रातों की सँवरने नहीं देता
 वो चाँद को इस घर में उतरने नहीं देता

 करती है सहर ज़र्द गुलाबों की तिजारत
 मेयार-ए-हुनर ज़ख़्म को भरने नहीं देता

 बादल के सिवा कौन है हम-दर्द रफ़ीक़ो
 त्रिशूल सी किरनों को बिखरने नहीं देता

 आँखों के दरीचे भी 'ज़की' उस ने किए बंद
 सूरज को समंदर में उतरने नहीं देता