भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सियासत / रेखा चमोली

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गरम गरम चलती हवाआंे के बीच
अचानक ये नमी की लहर
कहॉं से उठी है ?

किन मॅाओं के ऑसूओं से भीगी ये
भारी हो चली हैं
कौन पिता इन्हें कंधा देते देते थक गये हैं

इन सब मॉओं और पिताओं को रोककर
पूछो इनसे
क्यों नहीं बनाया इन्होंने
अपना अलग राष्ट्र
                  अलग राजधानी
                  अलग राष्ट्रभाषा
                  अलग राष्ट्रगान
जिनके चारों ओर गगनचुम्बी चाहरदीवारी बनवा
ये कुछ समय तक सुरक्षित रख पाते
अपने मासूम बच्चे

जो दुनिया को एक बड़ा घर समझ
घूमने निकलते हैं

या फिर
ये क्यों नहीं शामिल कर पाये खुद को
पूॅजीपतियों के मुठ्ठी भर दल में

और अब जबकि चक्रव्यूहांे में फॅस चुके हैं
अनगिनत अभिमन्यु
क्या कोई रास्ता शेष है ?