Last modified on 29 अगस्त 2021, at 22:01

सियासी उल्लास का आडंबर / गुलज़ार हुसैन

किसानों की आत्महत्या से
कांपते खेतों का विलाप
पूंजीपतियों के लिए बनाई गई
बड़ी-बड़ी योजनाओं के शोर से दब जाता है

सफाईकर्मियों की मौत से थरथराते
फुटपाथों की सिसकियाँ
चमकती सड़कों पर फिसलते नेताओं के झाड़ू
की सरसराहट में गुम हो जाती है

कोकराझार के आतंकी हमले में
मारे गए मासूमों की चीख
किसी नेता के लिए बड़े पुरस्कार की घोषणा
के उल्लास में दफ़न हो जाती है

क्या हर त्रासदी को छुपाने के लिए ही
रचा जाता है 'सियासी उल्लास' का आडंबर