भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सियाह बादल जो आस्मान में थे / रविंदर कुमार सोनी
Kavita Kosh से
सियाह बादल जो आस्मान में थे
सूए सहरा वो कब उड़ान में थे
उक़्दे खुलते थे जिन से हस्ती के
ऐसे क़िस्से भी दास्तान में थे
बन कर उम्मीद वलवले उठ्ठे
वो जो दिल मेरे बेकरान में थे
किस निशाने पे जा लगेंगे सोच
रुक गए तीर जो कमान में थे
पास आए तो रफ़्ता रफ़्ता खुले
सारे परदे जो दरमियान में थे
जिस को सदियाँ तराशते गुज़रीं
अक्स पिन्हाँ उसी चट्टान में थे
ना समझ पाए शोर ओ ग़ुल में तिरे
बोल जाने वो किस ज़बान में थे
ऐ रवि ले उड़ी उन्हें भी हवा
फूल सारे जो गुलिस्तान में थे