भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सिर्फ़ अपने आप पर कुर्बान है / प्रफुल्ल कुमार परवेज़
Kavita Kosh से
सिर्फ़ अपने आप पर कुर्बान है
कितना बौना औसतन इन्सान है
आदमी गर बेच दे ईमान को
ज़िन्दगी आसान ही आसान है
बाप शंकाकुल है अपनी सीख पर
और बेटा बाप पर हैरान है
भूख है लाचारगी है त्रास है
मुल्क है संसद है संविधान है
रुक नहीं सकता कभी लंका-दहन
पर अभी सोया हुआ हनुमान है