भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सिर्फ़ बच्चे ही नहीं शोर मचाने आते / 'रम्ज़ी' असीम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सिर्फ़ बच्चे ही नहीं शोर मचाने आते
सैर करने यहाँ बीमार भी आ जाते हैं

दिल भी हो जाता है ख़ुश अपना तमाशा कर के
और निभाने हमें किरदार भी आ जाते हैं

किस क़दर दुख है तुम्हें दिल के उजड़ जाने का
इश्‍क़ में काम तो घर-बार भी आ जाते हैं

हम भी आ जाते हैं बाज़ार में आँखें ले कर
शाम होते ही ख़रीदार भी आ जाते हैं