भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सिर्फ़ हमने जी के देखा प्यार में / श्रद्धा जैन
Kavita Kosh से
बात दिल की कह दी जब अशआर में
ख़त किताबत क्यूँ करूँ बेकार में
मरने वाले तो बहुत मिल जाएंगे
सिर्फ़ हमने जी के देखा प्यार में
कैसे मिटती बदगुमानी बोलिये
कोई दरवाज़ा न था दीवार में
आज तक हम क़ैद हैं इस खौफ से
दाग़ लग जाए न इस किरदार में
दोस्ती, रिश्ते, ग़ज़ल सब भूल कर
आज कल उलझी हूँ मैं घर बार में