Last modified on 9 मई 2019, at 22:14

सिर / फुलवारी / रंजना वर्मा

 छिपा हुआ काले बालों से
यह दिमाग का घर है।
इसीलिए धड़ से ऊँचा
होता हम सब का सिर है॥
बुद्धि इसी में रहती है जो
राह हमें दिखलाती।
अच्छे और बुरे का अंतर
है हम को बतलाती॥