Last modified on 26 फ़रवरी 2013, at 14:11

सिलसिले के बाद कोई सिलसिला / ज़फ़र गोरखपुरी

सिलसिले के बाद कोई सिलसिला रौशन करें
इक दिया जब साथ छोड़े दूसरा रौशन करें

इस तरह तो और भी कुछ बोझ हो जाएगी रात
कुछ कहें कोई चराग़-ए-वाक़िया रौशन करें

जाने वाले साथ अपने ले गए अपने चराग़
आने वाले लोग अपना रास्ता रौशन करें

जलती बुझती रौशनी का खेल बच्चों को दिखाएँ
शम्मा रक्खें हाथ में घर में हवा रौशन करें

आगही दानिश दुआ जज़्बा अक़ीदा फ़लसफ़ा
इतनी क़ब्रें हाए किस किस पर दिया रौशन करें

शाम यादों से मोअत्तर है मुनव्वर है ‘ज़फ़र’
आज ख़ुश-बू के वज़ू से दस्त ओ पा रौशन करें