भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सिला कब ये अहले हुनर मांगते हैं / सर्वत एम जमाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सिला कब ये अहले हुनर मांगते हैं ,
मगर जितने भी हैं सिफर, मांगते हैं ।

मेरे पांव छालों में डूबे हैं, फिर भी
ये मुझसे मुसल्सल सफर मांगते हैं ।

अजब लोग हैं, झूट बोलू तो कैदी ,
मैं सच बोलता हूँ तो सर मांगते हैं ।

कोई तो बताये ये क्या माज़रा है ,
सुना है अंधेरे सहर मांगते हैं ।

वो हालात हैं अब कि हम ही नहीं.सब ,
वतन में वतन की ख़बर मांगते हैं ।

किसे छोड़ दें और किसे प्यार बांटे ,
ये सोदा सभी टूट कर मांगते हैं ।

हैं ऐसे भी हातिम जो सर्वत यहाँ पर,
उधर बांटते हैं , इधर मांगते हैं।