भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सीखो / नंदेश निर्मल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कोयल, तोता, मैना, उल्लू
इनको पक्षी कहते बच्चों।

आलू, परवल और करेला
इनको सब्जी कहते बच्चो।

गाय, बैल, भैंस और बछड़ा
इसे मवेशी कहते बच्चो।

आम, अनार, संतरा, लीची,
इनको फल हैं कहते बच्चो।

चना, मटर, मसूर और अरहर
इनको दलहन कहते बच्चो।
सरसों, अंडी, तिल औ चिकना
इनको तिलहन कहते बच्चो।

गेहूं, मक्का धान व कौनी
यह अनाज कहलाते बच्चो।

थाली, लोटा और कटोरा
इनको वर्तन कहते बच्चो।

धोती, कुर्ता और पजामा
ये कपड़ा कहलाते बच्चो।

भाला, फरसा और गरासा
ये हथियार कहाते बच्चो।