भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सीझ कर धरती की सब मिट्टी गलाना / पूजा श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
सीझ कर धरती की सब मिट्टी गलाना
चाहती हूँ फिर नया सा घर बनाना
चाँद माथे पर सितारे ओढ़नी में
यूँ सजाओ तुम मुझे गर है सजाना
एक जैसा है नज़र में आब रखना
और किताबों में तुम्हारे ख़त छिपाना
फूँक भी सकती हैं तुमको औरतें तुम
हाथ इन चिंगारियों को मत लगाना
किस कदर मुश्किल है उस बादल से पूछो
एक बंजर दिल में उम्मीदें उगाना