भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सीढ़ियाँ / पंकज सुबीर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अक्सर झाँकता हूँ मैं
अपने अंदर
और हर बार देखता हूँ
उन सीढ़ियों को
जो मेरे ही अंदर उतर कर जाती हैं
जाने कहाँ
दूर बहुत दूर
चाहता हूँ हर बार उतर जाना
इन सीढ़ियों से होकर
अपने ही अंदर
फिर डर जाता हूँ
न जाने क्या हो वहाँ
मेरे अंदर?
कहीं ऐसा न हो
कि अंदर हो जाए मुलाक़ात
मेरी अपने आप से ही
और करना पड़े सामना
मुझे अपने ही प्रश्नों का
कहाँ से लाऊँगा उत्तर
उन प्रश्नों के
इसीलिए ठिठक जाता हूँ
हर बार
और बंद कर देता हूँ
वो दरवाज़ा
जिसके पार हैं वो सीढ़ियाँ
मेरे अंदर की
जो जाती हैं जाने कहाँ
दूर बहुत दूर।