भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सीधा है कि चालाक दिखाई नहीं देता / सर्वत एम जमाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सीधा है कि चालाक, दिखाई नहीं देता

इंसान खतरनाक दिखाई नहीं देता


आंखों पे जिन्हें नाज़ है उनको ये बता दो

पड़ जाती है जब ख़ाक, दिखाई नहीं देता


तन साफ़ तो मन साफ़, ये नुस्खा मिला जब से

कोई यहाँ नापाक दिखाई नहीं देता


बोला तो सुलग जाओगे उकसाओ न मुझको

मैं शक्ल से बेबाक दिखाई नहीं देता


हर ऐब, हर इक जुर्म, यहाँ तक कि गरीबी

ढक लेती है पोशाक दिखाई नहीं देता