मुझे होता रहा है
आश्चर्य
जीने और मरने के बारे में —
मुझे लगता है यह अन्तर है
आँसुओं और रोने के बीच में।
मुझे होता रहा है
आश्चर्य
इस और उस जगह के बारे में —
मुझे लगता है कि
दूरी कहीं भी नहीं इनमें।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : बालकृष्ण काबरा ’एतेश’