भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सीमा / संतोष अलेक्स

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चावल की खेती करने के लिए
जगह ढूढ़ते-ढूँढ़ते
सीमा पर पहुँचा

इस पार औ’ उस पार
एक ही सूर्य-चाँद
बारिश
हवा
तूफ़ान

बाडा जानता है नफ़रत के बीज बोनेवाले को
शतरंज के मोहरे-सा
घोडा़, हाथी, रथ
सिपाही आगे बढ़ने लगे
राजा की मृत्यु नहीं होती
हारे या जीते
वह राजा ही है

बस,
सीमा पर अंतिम मौत
मेरी हो !