भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुअरवा ! / राकेश रंजन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

घिरा पिल्लुओं से, जोंकों से
असह बदबुओं के झोंकों से
थूथन पर गन्दगी उठाए
करता पंक-विहार सुअरवा

पंक-अरगजा अंक लपेटे
पंक-अंक का अन्तर मेटे
पंक-पाग सर पर थकियाए
बना पंक-सरदार सुअरवा

मैं भरमाता, विस्मित होता
सोच-सोचकर सुध-बुध खोता
तुमने ही जल-प्रलय में किया
धरती का उद्धार सुअरवा

तुमरी जै-जैकार सुअरवा
तुमको है धिक्कार सुअरवा !