भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सुख़न की शब लहू रोती रहेगी / अमीन अशरफ़
Kavita Kosh से
सुख़न की शब लहू रोती रहेगी
किसी से गुफ़्तुगू होती रहेगी
वो सूरज है तो हो नज़दीक जाँ भी
ये ताबिश चार सू होती रहेगी
दुरीदा दामनी है बे-कली से
इसी से ये रफ़ू होती रहेगी
कोई ग़ुचाँ सवार-ए-कहकशां था
ख़बर ये कू-ब-कू होती रहेगी
मैं अक्सर सोचता रहता हूँ कब तक
ज़मीं बे-आबरू होती रहेगी
समंदर के किनारे मिल रहे हैं
ये दुनिया आब-जू होती रहेगी
ख़ज़ीने काएनाती कम न होंगे
नमूद-ए-जुस्तुजू होती रहेगी
निहाल-ए-इश्क अफ़सुर्दा न होगा
तमन्ना-ए-नुमू होती रहेगी
न वो होगा न हम लेकिन ये दुनिया
हरीस-ए-रंग-ओ-बू होती रहेगी