भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुखी रहे दिन / हम खड़े एकांत में / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुखी रहे दिन
यही मन्त्र जप रहीं हवाएँ

छुवन फूल की हुई धूप - महकी पगडंडी
प्रभु की महिमा बाँच रही मन्दिर की झंडी

घर-घर में हैं
रामजन्म की हुईं कथाएँ

चैती गाती हुई धूप ने छुआ देह को
साँस-साँस में आँक रही वह सहज नेह को

सुरज देवता
घर-भर को दे रहे दुआएँ

दिन पवित्र है - अवधपुरी में उत्सव होता
सोच रहे हम - क्यों पड़ोस का बच्चा रोता

झेल रहीं
क्यों सिया अवध में भी विपदाएँ