भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुख-दुख / धनंजय वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुख
सरिता का जल
बहता बहाता
बाँधों में बाँधते
रोकते अगोरते हम
क्या बाँध पाते हैं...

दुख स्वयं बाँध
चौहद्दी ज़मीन की
बहना तो दूर की
कीच कांदो पालता है

मन से उमग कर
आत्मा के पंकज उगाता है...