भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सुख-दुख / रणजीत
Kavita Kosh से
सुख पाया जीवन में काफ़ी
दुख उससे काफ़ी कम पाया
लगता है मेरे दुख का कुछ कोटा अभी शेष है
सुख में कभी नहीं उछला जब
शान्त भाव से मुस्का कर ही उसको भोगा
भुगतूँ मैं अब दु:ख भी उसी शान्त भाव से
यही मनस है, यही इरादा
धन्यवाद दूँ धरती को जीवन को औ’समाज को
जिसने अब तक के मेरे जीवन में
सुख सरसाया, दुख से
कितना कितना ज्यादा।