भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुख-संपति में तव प्रसाद-‌अमृत का / हनुमानप्रसाद पोद्दार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 (राग परज-ताल कहरवा)

 सुख-संपति में तव प्रसाद-‌अमृत का मैं नित करता पान।
 दुख-संकटमें पाता हूँ तव कोमल करका स्पर्श महान॥
 प्रेम-सुधा-रसका अनन्त सागर लहरा दो जीवनमें।
 सदा-सर्वदा लगा रहूँ बस, तव पद-पंकज-सेवनमें॥
 ले लो सब समान-सपदा; हर लो सारी माया, नाथ!
 नित्य छत्रछायामें रखो, बना रहूँ मैं सदा सनाथ॥