भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सुख देते जो / संगीता गुप्ता
Kavita Kosh से
सुख देते जो
सि़र्फ वही
दुख भी दे सकते
राह चलता कोई
कब ठेस पहुँचाता
जो उबारते
वही चोट भी पहुँचाते
हाथ अकसर
हवन करते जल जाते
आसमान के सपने दिखाते जो
सपने के टूटने पर
मुड़ कर भी नहीं देखते
ऐसा होता ही रहता
प्रेम चिरायु नहीं होता
संग - साथ चिरकाल तक
नहीं चलते
फिर भी
हम शेष नहीं होते
बचा रहता
सच,
समय और
जीवन