भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुख भरे वातावरण की खोज में / सर्वत एम जमाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुख भरे वातावरण की खोज में
लोग निकले स्वर्ण-कण की खोज में

आईने चमके तो भगदन मच गई
सब के सब थे आवरण की खोज में

पाँव उसके अब धरा पर हैं कहाँ
विश्व है जिसके चरण की खोज में

बेझिझक कह दीजिये अब दिल की बात
मत भटकिये व्याकरण की खोज में