भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सुख से रहना / खेया सरकार
Kavita Kosh से
|
'पापा कब आएंगे?'
देर होगी, सो जाओ।
'रोज़-रोज़ देर क्यों होती है?'
ढेरों काम होते हैं न।
'क्यों हैं ढेरों काम?'
हम सुख से रह सकें, इसलिए।
'पापा कब आएंगे?'
एक-आध महीने बाद।
'क्यों भला?'
ऑफ़िस का काम है।
'क्यों?'
हम सुख से रह सकें, इसलिए।
'बेटा कब लौटेगा। कुछ बताया उसने?'
सुना है पाँच साल का कॉन्ट्रैक्ट है,
दवा खाकर सो जाओ।
'अपने देश में कुछ नहीं कर सकता था क्या?'
हम सुख से रह सकें, इसलिए तो...
मूल बंगला से अनुवाद : गीता दूबे