भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुख / प्रेरणा सारवान

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उनींदी म्याऊँ के ऊपर
दूध की कुछ बूँदें
लगी रह जाएँ
ये सुख नहीं
तो और क्या है?

चिड़िया का बच्चा
चुल्लू भर पानी को
सागर समझ बैठे
ये सुख नहीं
तो और क्या है?

ठंड से सिकुड़ती
लड़की के लिए
आग का गोला
सूरज हो जाए
ये सुख नहीं
तो और क्या है?

बरसों से
विलग हुआ
कोई अपना
सपने में मिल जाए
ये सुख नहीं
तो और क्या है ?