भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सुगन्ध की आवाज़ में / अशोक शाह
Kavita Kosh से
याद करता हूँ-
उत्सवों के दिन
दिन उमंगो के
बचपन भरे, यौवन के
तब मैं भरा था दिनों से
दिनों से भरा था तो
खुशियों से लदा था
दिन थे खेलने के
भागने दौड़ने के
हारने के दिन थे
दिन थे हो गये परिवार के
जीवन यह जीते हुए
ख़्वाहिश है बस इतनी कि
जब तक जीऊँ
दिनों से भरा होऊँ
जीवन से खाली न हों
जीने के दिन
-0-