भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सुग्गा क्या बोले / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
सुग्गे की चोंच मढ़ी सोने से
सुग्गा क्या बोले
चाँदी का पिंजरा है
मोती की झालर है
पहरे हैं
पंखों के कटने का डर है
पैरों में हीरे की झाँझर है
सुग्गा क्या डोले
सुग्गे के लाड़ बड़े
दूध-भात खाता है
रानी को
परजा के गीत
वह सुनाता है
अंधे शहजादे हैं - भेद यह
कैसे वह खोले