भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सुधा को समुद्र तामें, तुरे है नक्षत्र कैधों / आलम
Kavita Kosh से
सुधा को समुद्र तामें, तुरे है नक्षत्र कैधों,
कुन्द की कली की पाँति बीन-बीन धरी है ।
'आलम' कहत ऐन, दामिनी के बीज बये,
बारिज के मध्य मानो मोतिन की लरी है ।
स्वाति ही के बुन्द बिम्ब विद्रुम में बास लीन्हों,
ताकी छबि देख मति मोहन की हरी है ।
तेरे हँसे दसन की, ऐसी छवि राजति है,
हीरन की खानि मानो, ससी माँहिं करी है ।